नीरो की याद में
शासक संगीत प्रेमी था
प्रेमी क्या संगीतज्ञ ही था
उसकी पूरी दिनचर्या ही संगीतमय थी
अलस्सुबह राग भैरव से दिन का शुभारम्भ
फिर गोल गोल मद्धिम नाचती पृथ्वी के संग संग
शहनाई वादकों, तबलचियों के साथ
दिन भर गायकी का दौर
जो राग मालकौंस से ही समाप्त होता
शाषक को यह टीस रहती थी
कि प्रजा संगीत से दूर होती जा रही है
उन्हें रागों की कोई समझ नहीं
वाद्य -वृंदों के प्रति वो नितांत निरपेक्ष थे
और संगीतज्ञों और घरानों के प्रति उदासीन
फलतः वह प्रसिद्द संगीतकारों के आदमकद पुतलों
संगीत संग्रहालयों के महत्वाकांक्षी योजनाओं
आकर्षक नृत्यशालाओं
पाठ्यक्रमों में संगीत संबंधी सामग्रियों
को तीक्ष्णता से बनवाने को मजबूर हुआ
और इन मधुर शासकीय परियोजनाओं में
खलल डालने वाले
हर स्वर गैर-संगीतीय घोषित किये गए
जैसे
पक्षियों का चहचहाना
प्रेमी-प्रेमिका का आलिंगन
चाँद की रौशनी में कोई भूला-बिसरा गीत गुनगुनाना
बारिश में पोर-पोर भींग जाना
बच्चों का परियों की देश में जाना
संगीतकारों का दरबारों और रंगशालाओं से बाहर निकलना।
No comments:
Post a Comment