बीमार की अलामतें
वो मेरा हाल-चाल पूछ्ना चाहते हैं
और इन्तेज़ार है उन्हें मेरे बीमार होने का
मेरी सेहत मानो हो कोई दीवार
मेरे और उनके बीच के संवाद का
कोई तो पूछे उनसे
बीमार वक्त में सेहत है ठीक किसका?
जो मै बैठा हूँ इन्तेज़ार में
कोई आये और पूछे क्या हाल है ज़नाब का
और नहीं ख़ुद् पूछ्ना चाह रहा हाल-चाल
हाल-चाल पूछ्ने वालों का
क्या यह अलामत काफ़ी नहीं मेरे बीमार होने का?
कुमार विक्रम
---
1. मैं शुक्रगुज़ार हूं
असद ज़ैदी
साहब का
कि
उन्होने
फोन
पर 'अलामत'
शब्द
के
इस्तेमाल
पर मुझे
कुछ सुझाव दिये.
2. 'सेहत' के
साथ 'किसका'--
तुकमिलन
की
यही
फरमाइश थी!
No comments:
Post a Comment