वैधानिक चेतावनी
बारिश में सब एक साथ भींग रहे थे
अलग-अलग
जैसे मैं भींग रहा था
शायद बिलकुल उसी तरह मेरे बगल में खङा
वो ओवरकोट वाला व्यक्ति
जिसके हाथ में एक
अलग-अलग
जैसे मैं भींग रहा था
शायद बिलकुल उसी तरह मेरे बगल में खङा
वो ओवरकोट वाला व्यक्ति
जिसके हाथ में एक
![]() |
Image Courtesy: http://drawception.com |
वाटरप्रूफ ब्रीफकेस था
नहीं भीग रहा था
भींग तो मैं रहा था ज़रूर
पर साथ ही साथ मैंने ठान रखी थी
बचपन की बारिश को स्मृतियों में नहीं लाने की
यह खेल भी बोरिंग हो चला था
कि बारिश हुई नहीं
नहीं भीग रहा था
भींग तो मैं रहा था ज़रूर
पर साथ ही साथ मैंने ठान रखी थी
बचपन की बारिश को स्मृतियों में नहीं लाने की
यह खेल भी बोरिंग हो चला था
कि बारिश हुई नहीं
कि चले पङे कागज़ की नांव पर बैठने को
मैं तो बस यह सोच रहा था
कि बरसात की बूंदे
कैसे एक आसमान से ही आकर
अलग अलग तरीकों से भीगों देती हैं सबको
और कईयों को तो बारिश में भी
मैं तो बस यह सोच रहा था
कि बरसात की बूंदे
कैसे एक आसमान से ही आकर
अलग अलग तरीकों से भीगों देती हैं सबको
और कईयों को तो बारिश में भी
सिगरेट सुलगाते देखा है मैंने
मानो सुलगती हुई सिगरेट
बारिश को चिंगारी का वज़ूद बताती हो
शायद अपनी चमकीली आँखों से
यह बताते हुए
कि जब धार धार बारिश हो
तो पीछे की नहीं
आगे की सोंच.
No comments:
Post a Comment